लॉकडाउन के तीसरे चरण में दिल्ली समेत पूरे देश में भी कुछ चुनिंदा जगहों पर शराब की दुकानें खुलीं, लेकिन यहां उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। सभी नियम तार-तार हो गए। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को कई स्थानों पर बल प्रयोग करना पड़ा। स्थिति खराब होती देख कुछ घंटों बाद ही कई दुकानों को बंद कराना पड़ा। इस मामले पर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा।
शराब की दुकानें खुलते ही उमड़ा सैलाब, एक-दूसरे पर टूटे लोग, सभी नियम तार-तार